शारदा न्यूज, रिपोर्टर |
मेरठ: गंगानगर एक्सटेंशन यू पाकेट में रविवार दोपहर प्लाट में खोदे जा रहे बेसमेंट के गड्ढे की ढांग गिरने से काम कर रहे तीन मजदूरों की मिट्टी में दबने से मौत हो गई। जांच में सामने आया कि खोदाई के लिए खनन विभाग से कोई अनुमति ही नहीं ली गई थी। घटना के बाद विभागीय अधिकारी जागे और जांच शुरू की।
एडीएम वित्त ने एसडीएम व तहसीलदार को जांच व निगरानी के निर्देश जारी किए। दूसरी ओर, जिले में कई स्थानों पर हो रहे निर्माण में बेसमेंट खोदे जा रहे है पर अधिकांश मामलों में एडीएम की अनुमति नही है। हालात यह है कि ठेकेदार नियमों का भी पालन नहीं कर रहे है। कार्रवाई के नाम पर एसडीएम, तहसीलदार, खनन विभाग के अधिकारी मौन है। वहीं, सोमवार को मवाना रोड, दिल्ली रोड, बिजली बंबा रोड आदि स्थानों पर बेसमेंट के लिए खोदाई जारी हैं।
ये है नियम : नियमानसार बेसमेंट की खुदाई से पहले चारों तरफ गहराई तक बाहरी दीवार बना लेनी चाहिए लेकिन इसका पालन नही हो रहा है। जहां बेसमेंट की खुदाई हो रही है और उसके आसपास मकान है तो पांच फुट की जगह छोड़नी चाहिए, लेकिन अधिकांश मामलों में इसका पालन नहीं हो रहा है।
यह खबर भी पढ़िए-
https://shardaexpress.com/meerut-three-laborers-died-tragically-due-to-collapse-of-basement-structure/
[…] […]