मेरठ– आज (4 नवंबर) जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले में शहीद हुए मुजफ्फरनगर के विवेक देशवाल का पार्थिव शरीर मेरठ पहुंचा। इस दौरान सैंकड़ों लोगों ने शहीद सैनिक विवेक देशवाल को भावमीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं नेरठ कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने भी कंधा देकर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया।
मुजफ्फरनगर के गांव शाहजुद्दी निवासी विवेक देशवाल पुत्र संतरपाल देशवाल जम्मू कश्मीर में आतंकवादी से लोहा लेते हुए शहीद हो गए। 2015 में सेवा में भर्ती हुए विवेक देशवाल तैनाती श्रीनगर में थी। आतंकियों के हमले के दौरान शनिवार देर शाम उनकी शहादत हो गयी।
जानकारी के मुताबिक, शहीद विवेक का शव जम्मू-कश्मीर से रविवार शाम चार बजे दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा था। वहीं आज सुबह उनका पार्थिव शरीर मेरठ पहुंचा। शाम को उन्हें मुजफ्फरनगर के शाहजुद्दी गांव में अंतिम विदाई दी जाएगी
शहीद विवेक की मां का बीमारी के चलते इसी साल अप्रैल में निधन हो गया था। मां की बीमारी के समय विवेक की दिल्ली में अस्थाई तैनाती थी। इसके बाद विवेक को दोबारा श्रीनगर भेज दिया गया था।