- विनेश फोगाट ने ट्वीट कर मां को लिखा ‘मां कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई’
- अलविदा कुश्ती 2001-2024: विनेश फोगाट
एजेंसी, पेरिस। ओलंपिक में स्वर्ण पदक की आस लेकर फाइनल का इंतजार कर रही विनेश फोगाट के सौ ग्राम वजन बढ़ने के कारण अयोग्य कर दिये जाने से हताश विनेश फोगाट ने सन्यास का ऐलान कर दिया। मां को किये गए टवीट में फोगाट ने हताशा जाहिर की है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए अपने संन्यास का ऐलान करने के साथ लिखा कि माँ कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई माफ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके इससे ज्यादा ताकत नहीं रही अब। अलविदा कुश्ती 2001-2024। मैं आपकी सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी माफी। बता दें कि विनेश फोगाट ने इस इवेंट में शानदार प्रदर्शन करने के साथ मेडल इवेंट में अपनी जगह को पक्का किया था लेकिन वजन सिर्फ 100 ग्राम अधिक होने की वजह से उन्हें अयोग्य करार दे दिया गया। विनेश ने अपने वजन को तय सीमा तक करने के लिए काफी प्रयास भी किए थे, जिसमें उन्होंने मैच से ठीक एक रात पहले जॉगिंग, साइकलिंग तक की लेकिन फिर भी 100 ग्राम वजन अधिक रह गया।
विनेश फोगाट ने कोर्ट आॅफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स में खुद को अयोग्य करार दिए जाने के खिलाफ अपील की है। कोर्ट आॅफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स एक इंटरनेशनल संगठन है, जो खेलों से संबंधित विवादों को सुलझाता है। इसका हेड क्वार्टर स्विट्जरलैंड में है और इसकी स्थापना 1984 में हुई थी। विनेश फोगाट ने सीएएस में उन्हें संयुक्त सिल्वर मेडल दिए जाने की अपील की है, जिसपर 8 अगस्त को फैसला आएगा।
उसे समझाएंगे कि एक और ओलंपिक बाकी है’ महावीर फोगाट ने कहा कि विनेश के पति, बहनें और मैं जब वो आ जाएगी तो कुछ दिनों बाद उसे समझाएंगे कि एक और ओलंपिक बाकी है जो वह खेल सकती है। उसे तैयारी करनी चाहिए और अपना गोल्ड जो इस बार रह गया है उसके लिए दोबारा जाना चाहिए।
ऐसा पहले भी ओलंपिक में हुआ है
विनेश फोगाट ने हाल ही में कोर्ट आॅफ आर्बिटरेशन फॉर स्पोर्ट में जाने के फैसले पर महावीर फोगाट ने कहा कि ऐसा पहले भी ओलंपिक में हुआ है कि खिलाड़ी को मेडल दिया गया। हम उम्मीद कर रहे हैं कि विनेश को उसका सिल्वर मिले। बता दें कि विनेश फोगाट ने गोल्ड मेडल के लिए लड़ने की अनुमति के लिए कोर्ट आॅफ आर्बिटरेशन फॉर स्पोर्ट (उअर) में अपील की है।
विनेश ने जीते ये पदक
अपने शानदार करियर में, विनेश ने दो विश्व चैंपियनशिप कांस्य पदक (2019 और 2022), एक एशियाई खेल स्वर्ण (2018) और कांस्य (2014) और तीन राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक (2014, 2018, 2022) हासिल किए हैं। वह 2021 में एशियाई चैंपियनशिप में भी स्वर्ण पदक विजेता रहीं और उन्होंने महाद्वीपीय स्तर पर भी रजत और कांस्य पदक जीता है।
यह खबर भी पढ़िए-
https://shardaexpress.com/wrestler-vinesh-phogat-has-been-disqualified-from-2024-paris-olympics/