मेरठ- ग्राम नगला कबूलपुर थाना मुंडाली के दर्जनों क्षेत्रवासी सोमवार(11 नवंबर) को कलेक्ट्रेट पहुंचे। इस दौरान उन्होंने एक शिकायत पत्र सौंपते हुए कहा कि, उक्त ग्राम की आबादी से करीब 20 मीटर की दूरी पर गांव की आबादी में ग्राम सभा की भूमि है। जो राजस्व रिकार्ड में खाद के गड्ढे के रूप में दर्ज है।
उक्त भूमि पर ग्राम प्रधान सुनीता पत्नि अजय ग्राम पंचायत सचिव के साथ मिलकर जबरन कूडा विलोपन केन्द्र बनवाना चाहते हैं। जबकि, ग्रामीणो का कहना है कि, कूडा विलोपन केन्द्र को गाँव की आबादी से उचित दूरी पर बनवाये जाये। ताकि, गाँव मे गन्दगी व दुर्गन्ध के कारण संक्रामक और बीमारी आदि फैलने का अन्देशा ना रहे। परन्तु ग्राम प्रधान व उनका जेठ पवन कुमार पुत्र सतवीर सिंह राजनीतिक विद्वेष के कारण ग्राम पंचायत सचिव के साथ मिलकर अपने उक्त नाजायज कार्य को जबरन कराने पर आमादा है और बार बार अपने आप को दबंग व आपराधिक प्रवृत्ति का दर्शाते हुए मौके पर आकर ग्रामीणो को तरह की धमकी दे रहा। एलान कर रहा है कि कूडा विलोपन केन्द्र वह इसी स्थापन पर बनवाकर रहेगा। जिससे जो होता हो रोककर दिखाये।
उन्होंने कहा कि, पवन कुमार के द्वारा दो वर्ष पूर्व गाँव की आबादी का गन्दा पानी जाटव शमसान मे डालने को लेकर जातीय संघर्ष हो गया था। लेकिन अब दूसरी बार ऐसा ही प्रयास कर रहा है। जिसे समय रहते रोका जाना अति आवश्यक है। ताकि गाँव मे आपसी सौहादर्य व शान्ति का माहौल कायम रह सके।