शारदा रिपोर्टर मेरठ। अनुसूचित जनजाति के आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के पक्ष में और आरक्षण में उप-वर्गीकरण को लागू कराने की मांग करते हुए वाल्मीकि समाज के लोग कलक्ट्रेट सभागार में आमरण अनशन कर रहे है। वाल्मीकि समाज के नेता विपिन मनोठिया का कहना है कि आरक्षण में वर्गीकरण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश का तुरंत पालन कराया जाए।
विपिन मनोठिया ने कहा कि इसमें गरीब एवं वाल्मीकि समाज के लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। वाल्मीकि समाज व अन्य वंचितों की आर्थिक सामाजिक, राजनीतिक, शैक्षिक स्थिति को सुधारने के लिए माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश को उत्तर प्रदेश में शीघ्र लागू किया जाना चाहिए।
धरना प्रदर्शन स्थल की अध्यक्षता गंगाशरण ढिकोलिया और संचालन वाल्मीकि समाज के नेता संजीव मंगवाना ने किया। आमरण अनशन पर बिजेंद्र लौहरे, गंगाशरण, आरके बौद्ध, दीपक ढिलौर, विनोद चंदोला, संजीव मंगवाना, अर्जुन करोतिया, विपिन बेनीवाल, राजा महरोल, जितेंद्र प्रधान आदि मौजूद रहे।