शारदा रिपोर्टर मेरठ। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के इस्लामाबाद में विशेष समुदाय के युवक ने सफाई कर्मचारी के साथ कूड़ा उठाने को लेकर मारपीट करते हुए जाति सूचक बोल दिए। जिसके बाद सफाई कर्मचारी इक्कठा होकर लिसाड़ी गेट थाने पहुंचे और हंगामा करते आरोपी पर कार्यवाही की मांग की। मामला संज्ञान में आने पर थाना पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
इंदिरापुरम का रहने वाला अनिल ने थाने पहुंचकर बताया कि वह मंगलवार सुबह इस्लामाबाद के ऊंचा पीर के पास मौजूद गली में अपने साथी शिवकुमार के साथ कूड़ा उठाने गया था। इसी दौरान वही का रहने वाले विशेष समुदाय के युवक ने कूड़ा उठाने को लेकर उसके साथ मारपीट करते हुए उसकी जाति सूचक शब्द बोल दिए। इसी से नाराज अनिल अपने साथी के साथ लिसाड़ी गेट थाने पहुंच गया और जमकर हंगामा कर दिया।
सफाई कर्मचारियों ने आरोपी के खिलाफ शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की। मामला संज्ञान में आने पर थाना पुलिस ने आरोपी की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है। लिसाड़ी गेट थाना प्रभारी सुभाष चंद्र गौतम का कहना है कि नगर निगम सफाई कर्मचारी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है मामले की जांच की जा रही है। आरोपी को गिरफ्तार कर उस पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।