मेरठ। तेज रफ्तार कार हापुड़ रोड पर अल्लीपुर कट के पास आटों से जा भिड़ी। घटना में आॅटो सवार नूर मोहम्मद की मौत हो गई, जबकि महिला समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, आरोपी कार चालक गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। जबकि शव का पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मिली जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार सुबह फफूंडा निवासी आॅटो चालक इरफान एक महिला और तीन पुरुष सवारी लेकर मेरठ की ओर जा रहा था। जैसे ही आॅटो अल्लीपुर कट पर पहुंचा तभी हापुड़ की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने आॅटो में टक्कर मार दी। आॅटो अनियंत्रित होकर पलट गया और सवारियां नीचे दब गईं। इसी बीच अफरा-तफरी का फायदा उठाकर चालक कार लेकर फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को हापुड़ रोड स्थित हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने फफूंड़ा निवासी नूर मोहम्मद पुत्र अब्दुल करीम को मृत घोषित कर दिया।
घाटना में खरखौदा निवासी चंद्रसेन (70) और करिश्मा सहित छतरी निवासी विपिन (30) और गणेशपुर निवासी राहुल (28) घायल हो गए। लोहिया नगर इंस्पेक्टर कृष्णपाल सिंह ने बताया कि घायलों की हालत में सुधार है। कार की तलाश की जा रही है। फिलहाल घायल व मृतक के परिजनों की तरफ से अभी कोई भी शिकायत नहीं की गई है।