आगरा। दिवाली की रात दर्दनाक हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। युवकों की मौत की खबर मिलते ही परिवार के लोगों में चीख पुकार मच गई।