Tuesday, March 25, 2025
spot_img
HomeAccident NewsSambhal Accident: दो महिलाओं को कार ने मारी टक्कर, दोनों की मौत

Sambhal Accident: दो महिलाओं को कार ने मारी टक्कर, दोनों की मौत

– सड़क किनारे तख्त पर बैठीं थी दोनों महिलाएं, परिजनों में मचा कोहराम।


संभल। मुरादाबाद-आगरा हाईवे पर गांव बमनेटा में चंदौसी की ओर से बहजोई आ रही एक वैगन आर ने सड़क किनारे तख्त पर बैठीं दो महिलाओं छत्रवती व रानी को टक्कर मार दी। दो महिलाओं की मौत हो गई। महिलाओं की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा। इस बीच मौके पर भीड़ रही। वहीं, वैगन आर सवार नोएडा निवासी अरशद खान भी घायल हो गया।

गांव बमनेटा में चंदौसी की ओर से बहजोई आ रही एक वैगन आर ने सड़क किनारे तख्त पर बैठीं दो महिलाओं छत्रवती व रानी को टक्कर मार दी। इससे महिला छत्रवती (55) ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। दूसरी महिला रानी समेत वैगन आर सवार अरशद खान को उपचार के लिए सीएचसी लाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

उपचार के लिए हायर सेंटर ले जाते समय रास्ते में महिला रानी (45) ने दम तोड़ दिया। इस बीच चालक समेत वैगन आर को पुलिस ने कब्जे में ले लिया गया। कोतवाल विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि हादसे के मामले में तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments