दो बाईकों की भींडत महिला सहित दो की मौत

Share post:

Date:

दो बाईकों की भींडत महिला सहित दो की मौत

  •  पुलिस ने शवों को पीएम के लिए भेजा


 

शारदा न्यूज़, संवाददाता।

 

हस्तिनापुर। मेरठ पौडी मार्ग स्थित गणेशपुर गांव में तेज रफ्तार बाइकों की भिड़ंत में एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई। जबकि महिला सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की खबर मिलते ही दुर्घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मवाना सीएचसी पर पहुंचाया। जहां दो की गंभीर हालत होने पर घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया गया।

जानकारी के अनुसार, मेरठ पौडी मार्ग में गणेशुपर गांव में चौराहे के समीप दोपहर दो बजे सीटी 100 बाईक संख्या युपी 15 डब्ल्यु 3366 और सप्लेंडर बाइक संख्या युपी 16 सीए 5345 की आपस में भीडंत हो गई। जिसमें महिला संिहत तीन गंभीर रूप से घायल हो गये। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने घायल को उपचार के लिए मवाना सीएचसी भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान किठौर थाना क्षेत्र के गांव भरौडा निवासी 45 वर्षीय कैलाश देवी और हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के गांव नगली निवासी 60 वर्षीय जयप्रकाश पुत्र भंगवत को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जहां पुलिस ने शवों का पंचनामा भर पीएम के लिए भेज दिया वहीं गंभीर रूप से घायल 45 वर्षीय नरेंद्र पुत्र बली व 45 वर्षीय विनेश पुत्र नरेंद्र को हायर संेटर के लिए रेफर कर दिया।

बिल जमा कर वापस लौट रहा था जयप्रकाश

जानकारी के अनुसार, शनिवार को बाईक भींडत में नगली निवासी मृतक जयप्रकाश मवाना में विधुत बिल जमा कर वापस लौट रहा था। वहीं कैलाश देवी भी रामराज में चिकित्सक से दवाई लेकर वापस किठौर लौट रही था। जब दोनों गणेशपुर में स्थित चौराहें के समीप पहुचें तो बाईकों की आपस में भींडत हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

अरविंद केजरीवाल ने दाखिल किया नामांकन

नई दिल्ली: AAP के राष्ट्रीय संयोजक और नई दिल्ली...

भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने शराब घोटाले पर पोस्टर किया लॉन्च

हमीरपुर: भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने शराब घोटाले पर...

राहुल गांधी ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पर साधा निशाना, जानिए क्या क्या कहा ?

एजेंसी, नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरएसएस...