शारदा न्यूज़, संवाददाता |
मेरठ। आईआईएमटी विश्वविद्यालय के बीबीए एवम एमबीए विभाग, स्कूल ऑफ़ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट में नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ सिक्योरिटी मार्केट द्वारा दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस वर्कशॉप के मौके पर डॉक्टर तेजिंदर सिंह (नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ सिक्योरिटी मार्केट ) ने प्राइमरी और सेकेंडरी मार्केट के बारे में एक महत्वपूर्ण व्याख्यान दिया, जिसमे म्यूच्यूअल फण्ड, शेयर मार्किट, नई फण्ड ऑफर्स, एफ.एन.ओ, एंड 9 वर्ग मोडल फॉर ट्रेडिंग की गहन जानकारी दी। यह व्याख्यान छात्रों के लिए बहुत महत्वपूर्ण और करियर ओरिएंटेड साबित हुआ।
कार्यशाला का आयोजन माननीय कुलपति डॉ दीपा शर्मा के मार्गदर्शन में हुआ। स्कूल ऑफ़ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट के डीन डॉ सतीश कुमार और विभागाध्यक्ष वासिक इकबाल ने इस कार्यशाला की सरहाना की। कार्यक्रम संयोजक पीयूष गुप्ता और विभाग के सभी संकाय सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।