शारदा रिपोर्टर मेरठ। दौराला थाना क्षेत्र के गांव रुहासा में पुलिस की गुरूवार सुबह गोकशी करने वाले दो बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया, जबकि दूसरे बदमाश को भागते हुए दबोच लिया। पुलिस दोनों बदमाशों से पूछताछ कर रही है।
दौराला थाना क्षेत्र में कुछ दिन पहले गोकशी की घटना हो गई थी। क्षेत्र में गोकशी नहीं रुकने पर एसएसपी विपिन ताड़ा ने पूरी चौकी पर एक्शन लेते हुए लाइन हाजिर कर दिया था। दौराला थाना पुलिस तभी से बदमाशों की तलाश कर रही थी। गुरूवार को मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना मिली कि गोकशी की घटना में शामिल बदमाश फरमान रुहासा अपने साथी आदेश के साथ बाइक पर जा रहा है।
सूचना मिलते ही दौराला थाना पुलिस ने दोनों बदमाशों की घेराबंदी कर दी और गांव रुहासा के निकट उन्हें रोकने का प्रयास किया। इस दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश फरमान के पैर में पुलिस की गोली लग गई। जिसके बाद दोनों बदमाश बाइक सहित गिर गए। इस दौरान फरमान का साथी बदमाश मौके का फायदा उठाकर भागने का प्रयास करने लगा।
पुलिस ने बदमाश आदेश को गिरफ्तार करने के बाद घायल फरमान को इलाज के लिए भेज दिया है और दोनों बदमाशों का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है।