शारदा रिपोर्टर

मेरठ। बेगमपुल में शुक्रवार सुबह एक युवक को अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर मारकर ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया। वहीं युवक स्कूटी पर जा रहा था। टक्कर इतनी तेज थी कि मौके पर ही उसकी स्कूटी गिर गई। स्कूटी काफी टूट गई। युवक सिर के बल सड़क पर गिरा। गिरने से उसके सिर में पीछे की ओर काफी गंभीर चोट आई है।

चोट लगने से युवक की नाक और सिर से खून की धार बह निकली। पूरी सड़क पर खून ही खून बिखर गया। खून बहने से युवक बेहोश भी हो गया। वहीं राहगीरों ने जब घायल हालत में युवक को पड़ा देखा तो रुके। राहगीरों ने रुककर थाना पुलिस को सूचित किया।

मौके पर आई पुलिस ने राहगीरों की मदद से युवक को उठाया। ई-रिक्शा में रखकर युवक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here