शारदा रिपोर्टर मेरठ। पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 37वीं पुण्यतिथि पर राजनीतिक दलों के नेताओं ने उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजली देते हुए नमन किया।
रालोद नेताओं ने सबसे पहले सुबह दिल्ली पहुंचकर किसानघाट स्थित उनके समाधि स्थल पर पुष्पांजली अर्पित की। इस दौरान विनय प्रधान, जिलाध्यक्ष मतलूब गौड, नरेंद्र खजूरी आदि मौजूद रहे।
इसके बाद सभी ने मेरठ आकर चौधरी चरण सिंह पार्क में यज्ञ करने के बाद चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान रालोद के राष्ट्रीय सचिव और बागपत लोकसभा के प्रत्याशी डा. राजकुमार सांगवान, जिलाध्यक्ष मतलूब गौड़, युवा रालोद जिलाध्यक्ष प्रशांत कुमार, छात्र रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. राजीव बालियान, संजय पनवाडी, नरेंद्र खजूरी, रणवीर दहिया, जिला पंचायत सदस्य प्रताप लोइया, जिला पंचायत सदस्य अजीत चौधरी, सतीश त्यागी, रतन सिंह, भूरा चिंदौडी, कलवा कुरैशी, विकास, दीपक तोमर आदि मौजूद रहे।
वहीं दूसरी और जेल रोड स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर भी सपाईयों ने चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि मनाई और उनके चित्र पर पुष्पांजली अर्पित की। जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।