– नगर निगम में नगर आयुक्त के कार्यालय में पहुंचे व्यापारी, लगाया पक्षपात का आरोप
शारदा रिपोर्टर मेरठ। अवैध अतिक्रमण के खिलाफ गुरुवार को नगर निगम का बुलडोजर चला तो इसके विरोध में शुक्रवार को ट्रांसपोर्ट नगर के दर्जनों व्यापारी कांग्रेसी नेता रंजन शर्मा और ट्रांसपोर्टर गौरव शर्मा के नेतृत्व में नगर निगम कार्यालय पहुंचे और नगर निगम के प्रवर्तन दल की कार्यवाही का विरोध किया।
इस दौरान व्यापारियों ने हंगामा करते हुए अधिकारीयों से पूछा की क्या उन्हें शहर में अन्य जगह पर हुआ अतिक्रमण दिखाई नहीं देता, जो वह सिर्फ टीपी नगर पर ही अपनी कार्यवाही कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि शहर के अधिकांश इलाकों में अतिक्रमण हुआ पड़ा है। जबकि, अवैध डेयरियां शहर को लगातार गंदा करने का काम कर रही है। बावजूद इसके, नगर निगम अधिकारी और कर्मचारी इन पर कार्यवाही नहीं करते। जबकि, बेवजह व्यापारियों और छोटे दुकानदारों को सताया जा रहा है। जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं, व्यापारियों की बात सुनकर नगर आयुक्त सौरभ गंगवार ने मामले का संज्ञान लेने के बाद उचित कार्यवाही करने की बात कही। इसके बाद व्यापारी वापिस लौट गए।
बता दें कि प्रवर्तन दल की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर टीपी नगर में अभियान चलाया था। इस दौरान प्रवर्तन दल की टीम को देखकर अवैध अतिक्रमण करने वालों में हड़कंप मच गया। टीम ने पहले दुकानों के सामने रखे अतिक्रमण कर रहे सामानों को उठाकर जब्त किया। वहां रखे खोखे हटाए। कई दुकानों के सामने रखे सामान के ढेर को हटाया।
इसके बाद दुकानों के सामने लगे टीन शेड भी प्रवर्तन दल ने हटाए। पुलिस ने सड़क पर अतिक्रमण करने वालों के चालान भी काटे। वहीं, प्रवर्तन दल की कार्रवाई के विरोध में व्यापारियों ने हंगामा करते हुए नारेबाजी करनी शुरू कर दी। लेकिन पुलिस की सख्ती के आगे अभियान लगातार जारी रहा और प्रवर्तन दल ने सरकारी भूमि पर हुए अतिक्रमण को कब्जामुक्त कराया।