एजेंसी, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया। कठुआ स्थित शिवानगर में एक घर में आग लग जाने के बाद दो बच्चों सहित छह लोगों की मौत हो गई है। कठुआ के जीएमसी अस्पताल के चिकित्सक के अनुसार, रात को घर में आग लग गई थी जिसमें दम घुटने से सभी की मौत हो गई। मृतकों में दो बच्चे भी शामिल हैं। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग बुझाई।
हादसे के बारे में कठुआ जीएमसी अस्पताल के डॉ. सुरिंदर अत्री ने बताया कि यह बहुत दुखद घटना हुई है। बताया जा रहा है कि यह आग रेंटेड हाउस में लगी है। हमारे असिस्टेंट मैट्रन तीन चार महीने पहले रिटायर हुई थीं। किराए के मकान में आग लगने से छह लोगों की जान चली गई। इस दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गए। डॉक्टरों के अनुसार, तीनों अभी खतरे से बाहर हैं। शुरूआत जानकारी के मुताबिक, उनके घर में किसी प्रकार की जोत या आग जलती थी। घर में फर्नीचर और अन्य सामग्री ने यह आग पकड़ ली। इसके बाद यह आग पूरे कमरे में फैल गई।
घबराहट और धुएं की वजह से इनकी मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि अभी तक इस घटना में जलने के कोई स्पष्ट संकेत नहीं मिले हैं। माना जा रहा है कि धुएं की वजह से दम घुटने के कारण यह हादसा हुआ। सभी एक ही कमरे में सो रहे थे तभी रात लगभग 2:21 बजे यह घटना घटी। फोन पर उनको इस घटना की सूचना मिली। इसके बाद तुरंत प्रशासन और पुलिस से संपर्क किया गया। सभी लोगों को अस्पताल लेकर गए। अस्पताल पहुंचने पर छह लोगों की मौत हो चुकी थी।