शारदा रिपोर्टर,मेरठ– गुरुवार से हर वर्ष नवंबर माह में चलने वाले यातायात माह का शुभारंभ आईजी नचिकेता झा, डीएम दीपक मीणा, एसएसपी विपिन ताडा ने पुलिस लाइन के बहुउद्देशीय सभागार से हरी झंडी दिखाकर किया। 30 नवंबर तक चलने वाले इस अभियान में लोगों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया जाएगा, ताकि वह इनकी अनदेखी से होने वाले हादसों से बच सके। इसके साथ ही वाहन लेकर निकलने वाले ऐसे लोगों पर भी कार्रवाई की जाएगी,जो ट्रेफिक नियमों का उल्लंघन करते पाए जाएंगे।
यह रैली पुलिस लाइन से शुरू होकर अंबेडकर चौराहा, मेघदूत पुलिया, ईव्ज-आबकारी चौराहा से बच्चा पार्क के रास्ते राजकीय इंटर कॉलेज पर पहुंचकर संपन्न हुई। रैली के माध्यम से स्कूली बच्चों ने अपने हाथों में तख्तियां और पोस्टर लेकर लोगों को यातायात के प्रति जागरूक किया।
नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई
कार्यक्रम के दौरान डीएम दीपक मीणा और एसएसपी विपिन ताडा ने बताया कि, अभियान के दौरान यातायात के नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ जुमार्ने व वाहन सीज की कार्रवाई होगी। हेलमेट, डीएल, प्रदूषण, ट्रिपल राइड, रान्ग साइड, नो पार्किंग, हूटर, काली फिल्म आदि बिंदुओं पर ट्रैफिक पुलिस कार्रवाई करेगी। यातायात माह के अंतर्गत कई स्कूल और कॉलेजों में कार्यशाला भी होगी। शहर को जाम मुक्त बनाये रखने के लिए प्लान तैयार किया गया है, उसको अमल में लाया जाएगा। 30 नवंबर तक पूरी सख्ती के साथ अभियान चलेगा।
पहले ही दिन नजर आया नियमों का उल्लंघन
एक तरफ जहां शहर में यातायात माह की जागरूकता रैली घूम रही थी, और पुलिस तथा ट्रेफिक पुलिस के सिपाही यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की शपथ लेकर पुलिस लाइन से निकले थे। लेकिन दूसरी ओर शहर के लोग नियमों को दरकिनार कर रोजाना की तरह ही ट्रिपल राइडिंग और बगैर हेलमेट के दुपहिया वाहनों पर निकलते नजर आए। यही नहीं कार में भी बिना सीट बेल्ट के लोग चलते नजर आए।