- सबकुछ जानते हुए भी अधिकारी अंजान।
शारदा रिपोर्टर
मेरठ। शहर में बेगमपुल व हापुड़ अड्डा चौराहे को नो आॅटो व ई रिक्शा जोन घोषित करने के बाद भी लोगों को जाम से छुटकारा नहीं मिल पा रहा है। दोपहर कमिश्नरी चौराहे पर भीषण जाम लग गया। देखते ही देखते जाम कचहरी गेट तक पहुंच गया। इस दौरान काफी संख्या में वाहन फंस गए। मौके पर पहुंची स्थानीय व ट्रैफिक पुलिस ने किसी तरह से आड़े तिरछे वाहनों को सीधा कराकर जाम खुलवाया। इससे लोगों ने राहत की सांस ली।