मूसलाधार बारिश ने खोली नगर निगम की पोल !
-
नाले की सफाई के नाम पर करोड़ों के खर्च का दावा।
-
नाले चोक होने से मोहल्लों में भरा पानी।
शारदा न्यूज संवाददाता |
मेरठ। जुलाई महीने के पहले सप्ताह ने ही नगर निगम की पोल खोल दी। गुरुवार हुई मुलस्लाधार बारिश ने शहर को तालाब बना दिया। शहर के लगभग हर मोहल्ले और गलियां तालाब में तब्दील हो गई। सुबह छह बजे से शुरू हुई बारिश सुबह 11 बजे तक तेज अंदाज में हुई इस कारण लोग तालाब बन जाने के कारण अपने घरों में कैद हो कर रह गए।
दरअसल गुरुवार को सुबह सवेरे हुई झमाझम बारिश के चलते अधिकतर लोग सड़कों पर जलभराव के चलते घरों में ही कैद होकर रह गए जो कि अपनी ड्यूटी कार्य के लिए सुबह के समय जिन लोगों को जाना था अधिकतर लोग समय पर नहीं जा सके।
कुछ लोग यदि मजबूरी वश निकले तो वह जलभराव के बीच से होकर निकले जिस में झमाझम बारिश के चलते सड़कों पर भयंकर जलभराव के कारण महानगर की जनता त्राहिमाम त्राहिमाम करती दिखाई दी।
जलभराव की समस्या मेरठ में बहुत बड़ी समस्या है।