Parliament session: संसद के शीतकालीन सत्र का आज 5वां दिन हैं, शीतकालीन सत्र की शुरुआत के बाद से ही विपक्ष लगातार अडानी मुद्दे को लेकर हमलावर है। संसद के शीतकालीन सत्र का आज (2 दिसंबर, 2024) को 5वां दिन है। आज सदन में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बैंकिंग लॉ संशोधन बिल पेश कर सकती हैं। शीतकालीन सत्र के चौथे दिन भी विपक्ष ने लोकसभा और राज्यसभा में अडानी और संभल मुद्दा उठाया था। सांसद कार्यवाही के दौरान विपक्षी सांसद लगातार हंगामा कर रहे थे। इस दौरान स्पीकर ने उन्हें कई बार शांत कराने की कोशिश भी की, लेकिन वो शांत नहीं हुए।
पहले दिन हुई थी तीखी बहस: संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और लीडर ऑफ अपोजिशन (LoP) मल्लिकार्जुन खरगे के बीच तीखी बहस हुई थी। दरअसल, सभापति जगदीप धनखड़ ने मल्लिकार्जुन खरगे को कहा था कि हमारे संविधान को 75 साल पूरे हो गए हैं. ऐसे में मुझे उम्मीद है कि आप इसकी मर्यादा रखेंगे, इस पर मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा था कि इसमें 54 साल का मेरा भी योगदान है, आप मुझे मत सिखाइए।
अडानी मुद्दे को लेकर कांग्रेस ने दिया कार्यस्थगन नोटिस: अडानी मुद्दे को लेकर कांग्रेस सांसद ने कार्यस्थगन नोटिस दिया है। कांग्रेस लगातार अडानी मुद्दे को संसद में उठा रही है। बता दें, कि अमेरिकी न्याय विभाग और सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन ने गौतम अडानी पर भारत में सौर ऊर्जा अनुबंधों को हासिल करने के लिए 2020 से 2024 के बीच 265 मिलियन डॉलर की रिश्वतखोरी के मामले में शामिल होने का आरोप लगाया था।