– वरिष्ठ नागरिक कल्याण एसोसिएशन ने की समस्या के समाधान की मांग
शारदा रिपोर्टर मेरठ। प्यारे लाल जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सम्बंधी बिलों का समय से निस्तारण और भुगतान न होने को लेकर बुधवार को वरिष्ठ नागरिक कल्याण एसोसिएशन के दर्जनों सदस्य कलेक्ट्रेट पहुंचे।
इस दौरान उन्होंने एक ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि वरिष्ठ नागरिक कल्याण एसोसिएशन जाग्रति विहार, मेरठ एक सेवानिवृत्त राज्य अधिकारियों और कर्मचारियों का संगठन है। जिसमें काफी सदस्यों के स्वास्थ्य प्रतिपूर्ति बिलों के भुगतान के लिए विभाग द्वारा जिला चिकित्सालय में प्रस्तुत कराये जाते है। परन्तु खेद का विषय है कि, जिला चिकित्सालय में बिलों का भुगतान समय से नहीं किया जाता है। कभी-कभी बिना किसी आपत्ति के ही बिलों को वापिस विभाग को भेज दिया जाता है।
जबकि, लिखित में कुछ नहीं होता। कई बार आपत्ति लगाकर भी बिलों को वापिस भेजा जाता है। कहा कि, सभी आपत्तियों का निस्तारण कर साक्ष्यों सहित बिल पुन: विभाग द्वारा जिला चिकित्सालय में प्रस्तुत किये जाते हैं परन्तु फिर भी लम्बी अवधि तक भी उनका कोई निस्तारण भुगतान नहीं हो पाता है। जिसके कारण वरिष्ठ नागरिकों को परेशानी उठानी पड़ती है।
वरिष्ठ नागरिक समिति ने जिलाधिकारी से इस लापरवाही पर कार्रवाई करते हुए समय सीमा के भीतर बिलों के भुगतान आदि की व्यवस्था कराने की मांग की।