शारदा रिपोर्टर मेरठ। टाइम मैनेजमेंट एक ऐसा स्किल है, जिसके बिना सभी स्किल बेमानी है। किसी भी क्षेत्र में कामयाबी के लिए टाइम मैनेजमेंट बहुत महत्वपूर्ण हैं। जो टाइम मैनेजमेंट सिख लेता है वह सफलता के पायदान चढ़ता चला जाता है। यह बातें सोमवार को महावीर विश्वविद्यालय में कॉमर्स और मैनेजमेंट डिपार्मेंट में वर्ल्ड यूथ स्किल डे पर सफलता के लिए जरूरी विषय पर आयोजित लेक्चर में वर्कशॉप में कॉमर्स और मैनेजमेंट विभाग की सहायक आचार्य मोना चौधरी ने विद्यार्थियों को समझाया।
उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि समय को कैसे मैनेज करें कि जीवन में सफ़लता प्राप्त कर सके और साथ ही साथ समय की उपयोगिता का भी अच्छे तरीके से वर्णन किया।
कॉमर्स और मैनेजमेंट विभागाध्यक्ष अंकित कुमार ने भी छात्रों को बेहतर भविष्य की कामना करते हुए टाइम और टैलेंट मैनेजमेंट के लिए उत्साहित किया। इस दौरान एक एक छात्र को बुलाकर विस्तार से विषय को समझाया और छात्रों के सवालों के जवाब दिए।