पश्चिमी यूपी में दो हादसो में तीन युवकों की मौत

Share post:

Date:

– दिल्ली-देहरादून हाईवे पर युवक की मौत, करंट लगने से ठाकुरद्वारा के युवकों की मौत।


सहारनपुर। छुटमलपुर दिल्ली देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार तड़के बुलेट बाइक सवार युवक की डिवाइडर से टकराकर मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि हरिद्वार जनपद के रुड़की गंग नहर कोतवाली की हाइडल कॉलोनी निवासी कृष्ण चंद्र भट्ट (36) पुत्र चंद्र बल्लभ भट्ट अपने एक साथी के साथ देर रात देहरादून से रुड़की जा रहा था।

बताया गया कि बिहारीगढ़ थाना क्षेत्र में जैसे ही यह लोग गणेशपुर फ्लाईओवर के पास पहुंचे तो उनकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में कृष्ण चंद गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि उसका साथी सुरक्षित रहा।

सूचना के बाद मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने कृष्ण चंद को फतेहपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस की सूचना पर रात ही परिजन अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने बताया कि पंचनामा भरने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

 

हाईटेंशन लाईन से टकराया डंफर, दो की मौत

बिजनौर। नूरपुर-धामपुर मार्ग पर डंफर से रेत उतार रहे दो युवकों की मौत हो गई। बताया गया कि हादसा ऊपर से गुजर रही 11 हजार की विद्युत लाइन में डंफर टच होने से हुआ। करंट की चपेट में आकर दोनों युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए हैं।

दोनो की पहचान ठाकुरद्वारा के शरीफ नगर निवासी सुहैल (22) पुत्र मोहम्मद शाहिर और सैफुल (30) पुत्र तस्लीम के रूप में हुई है। मोहम्मद सुहेल डंपर मलिक का बेटा है। सैफुल मजदूरी करता था। दोनों के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। मृतकों के परिवार वाले बिजनौर पहुंच गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

देशभक्ति की बयार बही विराट कवि सम्मेलन में

नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की याद में हुआ कवि...

अनुशासन से हर प्रतियोगिता जीती जा सकती है: कुलपति

आर्यमन सांगवान को स्वर्ण पदक जीतने पर किया सम्मानित शारदा...

रवींद्र जडेजा ने मचाया तहलका

नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले रवींद्र जडेजा ने...

वंदे मातरम अवार्ड के लिए चुने गए एनसीसी आफिसर विजयपाल सांवरिया

शारदा रिपोर्टर मेरठ। छावनी परिषद द्वारा संचालित सीएबी इंटर...