- दूसरी पारी में आस्ट्रेलिया ने खोये सात विकेट।
एजेंसी, ब्रिसबेन। भारत और ऑस्टेलिया के बीच सीरीज का तीसरा मुकाबला ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर खेला गया, जो बारिश की वजह से ड्रॉ हो गया। ऑस्टेलिया ने पहली पारी में 445 रन बनाए थे। वहीं टीम इंडिया ने पहली पारी में 260 रनों का स्कोर बनाया। किसी तरह से भारतीय टीम फॉलोऑन बचाने में सफल हुई है। पहली पारी के आधार पर ऑस्टेलिया को 185 रनों की बढ़त मिली है।
आस्ट्रेलिया की टीम दूसरी पारी में सात विकेट के नुकसान पर सात विकेट के नुकसान पर 89 रन बनाए थे। ऑस्टेलिया ने भारत को जीतने के लिए 275 रनों का टारगेट दिया था। भारत ने 8 रन बना लिए थे। लेकिन फिर बारिश की वजह से मैच शुरू नहीं हो पाया और मैच ड्रॉ हो गया। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में पहला मुकाबला भारतीय टीम ने 295 रनों से जीता था। इसके बाद ऑस्टेलिया ने धमाकेदार वापसी करते हुए दूसरा टेस्ट मैच 10 विकेट से अपने नाम कर लिया। अब तीसरा मुकाबला ड्रॉ रहा है।
अभी पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। चौथा मुकाबला मेलबर्न के मैदान पर होगा।भारत और ऑस्टेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया है। ऑस्टेलिया ने भारतीय टीम को जीतने के लिए 275 रनों का टारगेट दिया, जिसके जवाब में भारतीय टीम ने सिर्फ 8 रन बना पाई।
इसके बाद बारिश की वजह से मैच शुरू नहीं हो पाया। इसके बाद अंपायर्स ने मैच ड्रॉ मैच करवाने का फैसला लिया है। ऑस्टेलिया ने अपनी दूसरी पारी 89 रनों पर घोषित कर दी है। इस पारी में सभी ऑस्टेलिया बल्लेबाजों ने तेजी के साथ रन बनाए और पैट कमिंस ने सबसे ज्यादा 22 रनों का योगदान दिया। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट हासिल किए। जसप्रीत बुमराह ने पैट कमिंस को आउट कर दिया है। कमिंस मैच में तेजी के साथ रन बना रहे थे। उन्होंने मुकाबले में कुल 22 रन बनाए। ऑस्टेलिया ने अपना 7वां विकेट गंवा दिया है। मोहम्मद सिराज ने शानदार फॉर्म में चल रहे ट्रेविस हेड को पवेलियन की राह दिखाई है। हेड सिर्फ 17 रन बना पाए हैं। ऑस्टेलिया ने अपना छठा विकेट गंवा दिया है। मोहम्मद सिराज ने स्टीव स्मिथ को आउट कर दिया है।
पहली पारी में उन्होंने शतक लगाया था। वहीं इस बार वह सिर्फ चार रन बना पाए हैं। 0 ओवर के बाद ऑस्टेलिया टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 28 रन बना लिए हैं।आकाश दीप बहुत ही शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं और उन्होंने दूसरा विकेट हासिल कर लिया है। उनकी गेंद पर मिचेल मार्श पवेलियन लौट गए हैं। ऑस्टेलिया ने 28 रनों पर ही अपने चार विके गंवा दिए हैं। जसप्रीत बुमराह ने कमाल की गेंद फेंकते हुए उस्मान ख्वाजा को पवेलियन की राह दिखाई है। वह मैच में सिर्फ 8 रन बना पाए। ऑस्टेलिया का पहला विकेट गिर गया है।