शारदा रिपोर्टर मेरठ। मेडिकल थाना क्षेत्र स्थित जागृति विहार एक्सटेंशन के पास जंगल में नया ई रिक्शा मिलने से हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों ने मामले की जानकारी मेडिकल थाना पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और ई-रिक्शा को कब्जे में ले लिया। लेकिन ई रिक्शा से पूरा सामान गायब हो चुका था। अंदेशा जताया जा रहा है कि बदमाशों ने लूट या चोरी के बाद ई रिक्शा का सामान निकाल कर उसे जंगल में फेंक दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जागृति विहार एक्सटेंशन सेक्टर 5 के पास झाड़ियां में एक नया ई रिक्शा लावारिस हालत में पड़ा था। क्षेत्र के लोगों ने ई-रिक्शा को देखकर मामले की जानकारी पुलिस को दी सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने ई रिक्शा को कब्जे में लेकर उसके मालिक की तलाश शुरू कर दी। ई रिक्शा में बैटरी, स्टेपनी, पहिए और मोटर आदि कुछ भी मौजूद नहीं था। अंदेशा जताया जा रहा है कि बदमाशों ने ई-रिक्शा कहीं लूटकर या चोरी करके उसका सामान निकालने के बाद उसे जागृति विहार एक्सटेंशन स्थित सेक्टर 5 में मौजूद झाड़ियों में फेंक दिया है।
पुलिस ई रिक्शा के मालिक की तलाश कर रही है। वहीं कुछ लोग अनहोनी का भी अंदेशा जाता रहे हैं लोगों का कहना है कि कहीं आरोपियों ने ई रिक्शा चालक की हत्या ने कर दी हो। पुलिस जांच के बाद मामले में कार्यवाही की बात कह रही है।