शारदा रिपोर्टर मेरठ। लिसाड़ी गेट में चोरों ने एक लोहे की गोदाम को निशाना बना दिया। चोर गोदाम में लगा लोहे का गेट उखाड़कर उसमें घुस गया और नगदी सहित लाखों रुपए का लोहा चोरी कर लिया। चोरी की घटना गोदाम पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। गोदाम के मालिक ने चोरी की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले लिया है और चोर की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, लोहिया नगर थाना क्षेत्र स्थित जाकिर कॉलोनी के रहने वाले नौशाद का लिसाड़ी गेट क्षेत्र स्थित गांव लिसाड़ी में लोहे का गोदाम है। गुरुवार देर रात अज्ञात चोर गोदाम में लगे लोहे के गेट को उखाड़ कर गोदाम में घुस गया और उसने गोदाम में रखी करीब 20 हजार रुपए की नगदी सहित लाखों रुपए का लोहा चोरी कर लिया। वही शुक्रवार सुबह गोदाम मालिक अपने गोदाम पर पहुंचा तो उसके होश उड़ गए।
वही गोदाम के मालिक ने लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए। तो चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुका था। गोदाम मालिक ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर चोर की तलाश शुरू कर दी है।