- ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र स्थित मंडप के पास नाले में मिला शव,
- जांच में जुटी पुलिस ,
शारदा रिपोर्टर मेरठ। गाजियाबाद के ओल्ड विजयनगर का रहने वाला एक युवक दो दिन पहले अपने दोस्त की शादी में मेरठ आया था। तभी से वह गायब चल रहा था उसके परिवार वाले मेरठ पहुंचकर रोज उसकी तलाश कर रहे थे। परिवार के लोगों ने दो दिन पहले ब्रह्मपुरी थाने में उसकी गुमशुदगी की तहरीर भी दी थी सोमवार को मृतक के परिवार वालों को उसका शव मंडप के पास एक नाले में पड़ा मिला इसके बाद उन्होंने मामले की जानकारी ब्रह्मपुरी पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची ब्रह्मपुरी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
गाजियाबाद के ओल्ड विजयानगर का रहने वाला सचिन पुत्र नेपाल दो दिन पहले गाजियाबाद से अपने दोस्त कौशिक की शादी में शामिल होकर मेरठ आया था। तभी से लापता था सचिन के परिवार वालों ने दो दिन पहले ब्रह्मपुरी थाने में उसकी गुमशुदगी की तहरीर दी थी और परिवार के लोग रोज मेरठ पहुंचकर उसकी तलाश कर रहे थे। सोमवार दोपहर में सचिन का ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र स्थित मंडप के पास नाले में शव मिल गया। मृतक सचिन के परिवार वालों ने मामले की सूचना पुलिस को दी।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने नाले में सीडी लगवाकर उसके शव को नाले से बाहर निकाला और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सचिन का शव देखकर उसके परिवार वालों में कोहराम मच गया। उन्होंने उसकी हत्या की आशंका जताते हुए तहरीर दी है पुलिस मामले की जांच कर रही है।