Pushpa 2 film Box Office Collection Day 28: पुष्पा 2 की कमाई में नए साल पर फिर आई जबरदस्त तेजी, 28वें दिन तक कितना हुआ कलेक्शन?

Share post:

Date:


Pushpa 2 Box Office Collection: फिल्म ‘पुष्पा 2 ने रिलीज के 28 दिनों खूब कमाई कर ली है। फिल्म को नए साल पर भी खूब दर्शक मिले हैं और इसने 28वें दिन भी खूब कमाई की है। ‘पुष्पा 2: द रूल’ 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को Box Office पर धमाल मचाते हुए अब लगभग एक महीना पूरा होने वाला है. इस दौरान फिल्म ने छप्परफाड़ कमाई की है। ये फिल्म इतिहास रचते हुए देश की सबसे बड़ी फिल्म पहले ही बन चुकी है। वहीं नए साल पर भी इस फिल्म ने धूम मचा दी। चलिए यहां जानते हैं ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने रिलीज के 28वें दिन कितनी कमाई की है?

28वें दिन कितनी की कमाई?

‘पुष्पा 2: द रूल’ की कमाई की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। फिल्म ने पिछले साल दिसंबर महीने में रिलीज होकर भौकाल मचा दिया था. तब से लेकर ये एक्शन थ्रिलर बस नई नई उपलब्धि अपने नाम कर रही है. यहां तक कि हाल ही में रिलीज हुई वरुण धवन की बेबी जॉन भी अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म के आगे टिक नहीं पाई. वहीं नए साल पर एक बार फिर ‘पुष्पा 2: द रूल’ दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में कामयाब रही और इसकी कमाई में एक बार फिर जबरदस्त तेजी देखी गई।

फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने पहले हफ्ते में 725.8 करोड़, दूसरे हफ्ते में 264.8 करोड़, तीसरे हफ्ते में 129.5 करोड़ की कमाई की. वहीं 23वें दिन फिल्म ने 8.75 करोड़, 24वें दिन 12.5 करोड़, 25वें दिन 15.65 करोड़, 26वें दिन 6.8 करोड़ और 27वें दिन 7.7 करोड़ की कमाई की. वहीं अब फिल्म की रिलीज के 28वें दिन के कलेक्शन के आंकड़े शुरू हो गए हैं।

सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने रिलीज के 28वें दिन 13.27 करोड़ का कलेक्शन किया है।
इसी के साथ ‘पुष्पा 2: द रूल’ की 28 दिनों की कुल कमाई अब 1184.77 करोड़ रुपये हो गया है।

12 सौ करोड़ से इंचभर दूर है ‘पुष्पा 2: द रूल’

‘पुष्पा 2: द रूल’ का रिलीज के चौथे हफ्ते में भी क्रेज दर्शकों के सिर से उतरने का नाम नहीं ले रही है. इस फिल्म ने रिलीज के 28 दिनों में छप्परफाड़ कमाई कर ली है. इस फिल्म ने अब 11 सौ 84 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर लिया है और अब ये 12 सौ करोड़ से इंचभर दूर रह गई है. ये फिल्म रिलीज के चौथे वीकेंड तक ये मील का पत्थर भी पार कर लेगी और इसी के साथे ये 12सौ करोड़ का नया क्लब शुरू कर देगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

निगम को हैंडओवर के बाद भी सुविधाओं को जूझ रही कॉलोनियां

2020 में नगर निगम को हैंड ओवर हुई थी...

प्रयागराज में भीषण जाम, बोर्ड परीक्षा टाली गई

संगम से दस किमी पहले रोके जा रहे वाहन एजेंसी...

मेरठ: दो पक्षों में चले लाठी-डंडे, हुआ पथराव, जांच में जुटी पुलिस

शारदा रिपोर्टर मेरठ। लिसाड़ी गेट स्थित शाहजहां कॉलोनी में...