नहीं कोई इंतजाम, मेरठ शहर में रोजाना लगता है जाम

Share post:

Date:


शारदा रिपोर्टर मेरठ। रोजाना शहर में लगने वाले जाम को लेकर ट्रेफिक पुलिस के पास कोई समाधान नहीं है। जबकि कुछ इलाकों के हालात तो इतनी बदतर है कि, पचास मीटर दूरी को पार करने के लिए लोगों को पांच मिनट लगता है, उसे पार करने में अब आधा घंटे का समय लग रहा है। जिसको लेकर लोगों में ट्रैफिक विभाग के खिलाफ गुस्सा है।

रोजाना की तरह शुक्रवार को भी शहर के अधिकांश इलाके के जाम की चपेट में रहे। वेस्टर्न कचहरी रोड, दिल्ली रोड, ा गढ़ रोड और बागपत रोड सभी जगह जाम का झाम लोगों को परेशान करता दिखा। यानी सीधे तौर पर ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की लापरवाही के चलते शहर के तमाम इलाकों में भीषण जाम लगता दिखाई दिया। जबकि, इस दौरान वाहन भी रेंग रेंग कर चलने पर मजबूत हो गए।

 

सबसे ज्यादा खराब हालत तो कचहरी के आसपास दिखे। जहां कचहरी चौराहे से लेकर एसएसपी आवास तक लंबा जाम लग रहा। इस भीषण जाम के चलते लोगों को अपना वाहन रेंग रेंगकर चलना पड़ रहा था। जबकि, इस भीषण जाम में कुछ लोग ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को ढूंढते नजर आए। लेकिन उनका कहीं कुछ पता नहीं चला। हालांकि, कचहरी चौराहे के पास एक होमगार्ड खड़ा हुआ जरूर दिखाई दिया। लेकिन, वह भी अपने मोबाइल में मस्त था। कोई व्यवस्था न होने के चलते जम के हालात और भीषण हो गए और जो दूरी लोगों को 5 मिनट में तय करनी थी वह दूरी 40 मिनट में पूरी हो सकी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

हस्तिनापुर महोत्सव : बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम ने समां बांधा

हस्तिनापुर के 76वें पुनर्निर्माण दिवस पर महोत्सव का आयोजन शारदा...

7 गेंदों में खत्म हो गई रोहित की पारी

नागपुर। टेस्ट और रणजी में बुरी तरह से फ्लॉप...

है बहुत अंधियारा, अब सूरज निकलना चाहिए

पीएम मोदी का खरगे पर कटाक्ष एजेंसी नई दिल्ली। राष्ट्रपति...

पहले भी भारतीयों को किया गया है डिपोर्ट

राज्यसभा में बोले विदेश मंत्री एस जयशंकर एजेंसी नई दिल्ली:...