शारदा रिपोर्टर मेरठ। रोजाना शहर में लगने वाले जाम को लेकर ट्रेफिक पुलिस के पास कोई समाधान नहीं है। जबकि कुछ इलाकों के हालात तो इतनी बदतर है कि, पचास मीटर दूरी को पार करने के लिए लोगों को पांच मिनट लगता है, उसे पार करने में अब आधा घंटे का समय लग रहा है। जिसको लेकर लोगों में ट्रैफिक विभाग के खिलाफ गुस्सा है।
रोजाना की तरह शुक्रवार को भी शहर के अधिकांश इलाके के जाम की चपेट में रहे। वेस्टर्न कचहरी रोड, दिल्ली रोड, ा गढ़ रोड और बागपत रोड सभी जगह जाम का झाम लोगों को परेशान करता दिखा। यानी सीधे तौर पर ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की लापरवाही के चलते शहर के तमाम इलाकों में भीषण जाम लगता दिखाई दिया। जबकि, इस दौरान वाहन भी रेंग रेंग कर चलने पर मजबूत हो गए।