Wednesday, March 19, 2025
spot_img
HomeEducation Newsफिर गेट एग्जाम में बाजी मारी आर्किटेक्ट ध्रुव ने

फिर गेट एग्जाम में बाजी मारी आर्किटेक्ट ध्रुव ने

आईआईटी रुड़की पास आउट ध्रुव ने 2023 में गेट में 61 वी रैंक हासिल की थी 


शारदा रिपोर्टर  मेरठ। होनहार वीरवान के हॉट चीकने पात। हर किसी छात्र का सपना होता है कि वो पढाई के शिखर पर पहुंचे। जिन बच्चो में लगन होती है वो अपनी मंजिल को हासिल कर लेते है। ऐसे ही एक छात्र ध्रुव गर्ग ने लगातार दो बार गेट एग्जाम को अच्छी रैंकिंग से क्रैश कर न केवल अपने परिवार का नाम रोशन किया है बल्कि अपनी आर्किटेक्ट के करियर में एक और छलांग लगा दी है। आज ध्रुव गर्ग कि जिंदगी में फिर सुनहरा दिन आया जब उसने गेट में 73 वीं रैंक हासिल की।

रूड़की रोड स्थित क़्वीन्सलैंड कॉलोनी में रहने वाले कपिल गर्ग मोहन नगर में बी एन्ड एस कम्पनी में डायरेक्टर है जबकि उनकी पत्नी संध्या गर्ग दयावती मोदी अकादमी में केमिस्ट्री की टीचर है। इनके बेटे ध्रुव गर्ग ने इंटर की परीक्षा 98 प्रतिशत अंकों से पास की थी। ध्रुव ने एस पी ऐ भोपाल से बैचलर ऑफ़ आर्किटेक्ट किया था। 2023 में आई आई टी रूड़की से मास्टर इन आर्किटेक्ट पास किया था। बाद में ध्रुव का कैंपस सिलेक्शन AECOM इंटरनेशनल में हो गया। ध्रुव को इससे संतोष नहीं हुआ और उसने पब्लिक सेक्टर की कम्पनी में काम करने के लिए मन बनाया और फिर तैयारी की और इस बार 73 वी रैंक हासिल करने में सफलता हासिल कर ली। ध्रुव को पढाई के अलावा राइटिंग और किताबे पढ़ने का बहुत शौक है। बेटे की सफलता पर माता और पिता काफी खुश है। पिता कपिल गर्ग ने बताया की ध्रुव बचपन से पढाई को लेकर काफी सीरियस रहता था। आज उसकी सफलता ने मेहनत सफल कर दी।

माँ संध्या गर्ग ने कहा की हर बच्चे को मन लगा कर और लक्ष्य निर्धारित करके पढाई करनी चाहिए तभी उसे मनचाही सफलता मिलेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments