MEERUT NEWS: ऋषभ एकेडमी में शैक्षिक पर्यटन का आयोजन किया गया, विधार्थियों ने उठाया ट्रिप का लुफ्त

Share post:

Date:

मेरठ–  मेरठ के ऋषभ एकेडमी में शैक्षिक पर्यटन का आयोजन किया गया। इसमें कक्षा 7 से 12 तक के विधार्थियों को पिकनिक पर हरियाणा के सोनीपत स्थित मोजोलेंड ले जाया गया। वहां विधार्थियों के साथ साथ शिक्षकों ने भी ट्रिप का लुफ्त उठाया।

 वहां पहुंचकर विद्यार्थियों ने ‘स्नो एंड एडवेंचर पार्क’ में तरह-तरह की गतिविधियों का आनंद उठाया। जिसमें विशेष कर साइकिलिंग, जिपलाइन, बंजीजंपिंग, ट्रैम्पोलिन और स्नो स्लाइड का आनंद लिया। स्त्रो पार्क में विद्यार्थियों ने बर्फ के गोले बनाकर मस्ती की।

 

‘वाटर पार्क’ में विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार की वॉटर स्लाइड्स, वॉटरफॉल्स, वॉटर वेव्स और रेन डांस का आनंद उठाया। विद्यार्थियों व शिक्षकों ने स्वादिष्ट भोजन का भी आनंद लिया। लौटते समय सभी विद्यार्थियों को फ्रूटी व आइसक्रीम भी दी गई। इस शैक्षिक पर्यटन से सभी विद्यार्थियों व शिक्षकों को बहुत प्रसन्नता मिली।

500 से अधिक विद्यार्थियों ने इस शैक्षिक पर्यटन का आनंद उठाया। अंत में विद्यालय के सचिव डॉक्टर संजय कुमार जैन, प्रधानाचार्य मुकेश कुमार व उप-प्रधानाचार्य पवन कपूर ने सभी शिक्षकों का इस शैक्षिक पर्यटन को सफल बनाने के लिए उनका आभार व्यक्त किया और उन्हें बधाई दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

अशोका एकेडमी में आयोजित हुआ संगम-संस्कारों का

शारदा रिपोर्टर मेरठ। अशोका एकेडमी में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का...

सेंट्रल मार्केट मामला: व्यापारियों में बेचैनी, अफसर भी परेशान

- अवैध निर्माण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले...