मेरठ– मेरठ के ऋषभ एकेडमी में शैक्षिक पर्यटन का आयोजन किया गया। इसमें कक्षा 7 से 12 तक के विधार्थियों को पिकनिक पर हरियाणा के सोनीपत स्थित मोजोलेंड ले जाया गया। वहां विधार्थियों के साथ साथ शिक्षकों ने भी ट्रिप का लुफ्त उठाया।
वहां पहुंचकर विद्यार्थियों ने ‘स्नो एंड एडवेंचर पार्क’ में तरह-तरह की गतिविधियों का आनंद उठाया। जिसमें विशेष कर साइकिलिंग, जिपलाइन, बंजीजंपिंग, ट्रैम्पोलिन और स्नो स्लाइड का आनंद लिया। स्त्रो पार्क में विद्यार्थियों ने बर्फ के गोले बनाकर मस्ती की।