शारदा न्यूज़, मेरठ। मानव गीता भवन श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में प्रथम बार आयोजित श्रीमद् भागवत कथा का सुदामा प्रसंग व परीक्षित मोक्ष का व्याख्यान कर विश्राम हुआ ।
श्री गीता मंदिर सहारनपुर से पधारे कथा व्यास अरुण पंडित कौडिन्य जी ने कहा जो भगवान के चरणों का आश्रय ले लेता है उसका कभी अहित नहीं होता। भगवान ने सन्देश दिया कि धर्म की रक्षा के लिए सदैव अग्रसर रहना चाहिए । कथा में मध्य होली उत्सव को भी बड़ी धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर मेयर हरिकांत आहलूवालिया ने भी व्यास पीठ का सम्मान किया व आशीर्वाद प्राप्त किया । इस यज्ञ आचार्य योगेश गौनियाल जी एवं पंडित दीपक अग्निहोत्री ने पुरुष सूक्त पाठ द्वारा बाल श्री कृष्ण जी का अभिषेक करवाया । मङ्गलवार प्रातः हवन यज्ञ द्वारा इस यज्ञ का विश्राम दिया जाएगा ।
आज के मुख्य यजमान पवन गुलाटी, क्षेत्रीय पार्षद अनुराधा गुलाटी, विजयकांत सचदेवा राजकुमार सचदेवा, बीएल शर्मा बलदेव राज , शांति गुलाटी, अनिता बांगा, सुषमा गुलाटी आदि उपस्थित रहे ।