- उपभोक्ताओं को 08 नवम्बर से 31 दिसम्बर तक मिलेगा लाभ।
- छोटे उपभोक्ताओं को सरचार्ज में 100 प्रतिशत छूट का लाभ मिलेगा।
- 30 नवम्बर तक पंजीकृत उपभोक्ताओं को मिलेगा सर्वाधिक लाभ।
- आर.सी. वाले उपभोक्ताओं को भी मिलेगा छूट का लाभ।
- ऊर्जा मंत्री की अपील- प्रदेश सरकार उपभोक्ताओं के हितों को ध्यान में रखते हुए योजना फिर से लायी है, सभी उपभोक्ता इस योजना का लाभ लेकर बकाया जमा करने का प्रयास करें
मेरे घर मीटर लगा नहीं था और वील आरहा है और मैं एक वलव चलाता हूं और मैं ने मीटर की गुहार लगाई तव जाके मीटर लगा है अब में मीटर के हिसाब से ही बिल देना चाहता हूं