मेरठ। भव्य रामलीला का मंचन सदर स्थित अयोध्या पुरी भैंसाली मैदान में 65 वर्षो की भांति इस वर्ष भी पूर्ण विधि विधान से पूजा अर्चना के साथ वैदिक मंत्रोचार से पुरोहित नंदकिशोर शर्मा व हरिश चंद जोशी ने कराया।
आज की लीला में लाइट एंड साउंड के मध्यम से के कलाकारों द्वारा प्रीतम गोठवाल के निर्देशन में बहुत ही भव्यता के साथ देवासुर संग्राम , श्री राम जन्म , श्री हनुमान बाल लीला , ताड़का वध, अहिल्या उद्धार की भव्य लीला का मंचन किया गया। आज भगवान श्री राम जी के जन्म पर दोहा : सुर समूह बिनती करि पहुंचे निज निज धाम ।
श्री रामलीला कमेटी के महामंत्री गणेश अग्रवाल ने बताया आज अग्रकुल शिरोमणी महाराजा अग्रसेन जी का जन्मोत्सव लड्डू वितरण व आरती कर मनाया साथ ही ताड़का के पुतले का दहन किया गया ।
रामलीला कमेटी के वरिष्ठ संरक्षक अनिल जैन, मुख्य संयोजक विवेक रस्तोगी, वरुण अग्रवाल, सूरज गुप्ता, सुरेन्द्र सिंधु अध्यक्ष पवन गर्ग, महामंत्री गणेश अग्रवाल कोषाध्यक्ष विजय गोयल स्वागत अध्यक्ष नितिन बालाजी, मीडिया प्रभारी अंकित गुप्ता मनु पारस गोयल आदि रहे।