मेरठ। दौराला-लावड़ मार्ग पर रविवार को चैकिंग कर रही पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर समौली-लावड़ रोड मार्ग पर घेराबंदी करते हुए एक बदमाश को पकड़ने का प्रयास किया। पुलिस से घिरता देख बदमाश एक देशी बंदूक 315 बोर और 8 कारतूस मौके पर छोड़कर गन्ने के खेत में घुस गया।
अंधेरे का फायदा उठाकर बदमाश भागने में सफल रहा। पुलिस ने बदमाश की तलाश में समौली के जंगल में घंटों कांबिंग की, लेकिन बदमाश का कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस बदमाश की तलाश में जुटी हैं। थाना प्रभारी उत्तम सिंह राठौर का कहना है कि बदमाश भागने में सफल रहा, पुलिस तलाश में जुटी है।