मेरठ। रविवार को दिल्ली रोड स्थित श्रीराधा-कृष्ण मंदिर में भव्य शोभायात्रा के साथ मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा की गई। श्रीराधा-कृष्ण की मूर्तियों को हरिद्वार गंगा स्नान कराने के बाद मोहिउद्दीनपुर में बैंडबाजों के साथ शोभायात्रा निकाली गई।
इसके बाद विधिविधान से पूजन कर मूर्ति स्थापना की गई। दरअसल, दिसंबर माह में असामाजिक तत्वों ने मंदिर में श्रीराधा-कृष्ण की मूर्तियों को खंडित कर दिया था। थाना परतापुर पुलिस ने मामले को शांत करने के लिए मूर्तियां उपलब्ध कराईं। प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व सैनी होटल के स्वामी इंद्रपाल सैनी, पार्षद वीर सिंह सैनी, एडवोकेट सुमित सैनी आदि लोग मूर्तियों को हरिद्वार में गंगा स्नान कराकर लाए। रविवार को विधिविधान के साथ मंदिर में भगवान की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की गई।