मेरठ। पावली स्थित सूर्यांश कॉलेज आॅफ एजुकेशन फार गर्ल्स में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा युवा सशक्तिकरण महत्वकांशी स्मार्ट फोन वितरण योजना के तहत बीएड की छात्राओं को मोबाइल फोन वितरित किए गए।
इनमें कॉलेज की छात्रा अपर्णा त्यागी, अदिति शर्मा, अनामिका शुक्ल, आंचल अग्रवाल, आरती, भारती, छवि राठी, हिमांशी, ज्योति शर्मा, दीपा, मेघा, कंचन गौतम, नेहा समेत 86 छात्राओं को मोबाइल वितरण किया गया।
मुख्य अतिथि संयुक्त व्यापार संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नीरज मित्तल रहे। कंकरखेड़ा क्षेत्र के पावली रोड स्थित सूर्यांश कालेज आफ हायर एजूकेशन फार गर्ल्स में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा युवा सशक्तीकरण महत्वाकांक्षी स्मार्ट फोन वितरण योजना के तहत बीएड की छात्राओं को मोबाइल वितरित किए गए।