गाजियाबाद। मसूरी में एक पुरानी बात को लेकर दो पक्षों के बीच हाथापाई हो गई। जिसमें ठेली पर रखी खौलते तेल की कड़ाही पलट गई। हादसे में तीन लोग झुलस गए हैं।
मसूरी के मिसलगढ़ी में पुरानी बात को लेकर दो युवकों के बीच हुई हाथापाई में ठेली पर रखी खौलते तेल की कड़ाही पलट गई। इसमें दोनों युवकों समेत तीन लोग झुलस गए। तीनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्जकर जांच शुरू कर दी।
एसीपी मसूरी लिपि नगायच ने बताया कि मिसलगढ़ी निवासी अमन व मनोज कुमार दोस्त की शादी में मोदीनगर के बखरवा गए थे। वहां उनमें डीजे बंद करने को लेकर कहासुनी हो गई। उस वक्त उनमें विवाद किसी तरह शांत करा दिया गया। सुबह अमन रोजाना की तरह अपनी ठेली पर जलेबी बना रहा था।
इसी दौरान मनोज कुमार आया और उसी पुरानी बात को लेकर दोबारा से गाली-गलौज होने लगी। दोनों हाथापाई करने लगे। इसी दौरान गर्म तेल की कढ़ाही पलट गई और खौलता तेल अमन, मनोज व पास खड़े प्रवीण के ऊपर गिर गया। तीनों बुरी तरह झुलस गए। उनका उपचार चल रहा है। मामले में मनोज व अमन कुमार के खिलाफ रिपोर्ट दर्जकर जांच शुरू कर दी गई है।