– मंडलायुक्त सेल्वाकुमारी जे ने किया कलक्ट्रेट का निरीक्षण
– आईजीआरएस के नए कक्ष का भी किया लोकार्पण
शारदा रिपोर्ट
मेरठ। मंडलायुक्त सेल्वाकुमारी जे ने बुधवार को कलक्ट्रेट का निरीक्षण करने के साथ ही आईजीआरएस पोर्टल के नये कक्ष का लोकार्पण भी किया। इस दौरान उन्होंने प्रत्येक पटल पर जाकर निस्तारित और लंबित मामलों की जानकारी लेने के साथ ही कर्मचारियों की उपस्थिति भी देखी।
सवेरे 10.30 बजे ही मंडलायुक्त कलक्ट्रेट परिसर में पहुंच गई। सबसे पहले उन्हें गार्ड आफ आॅनर पेश किया गया। इसके बाद उन्होंने आईजीआरएस पोर्टल के नये कक्ष का लोकार्पण करने के साथ ही वहां आने वाली शिकायतों के निस्तारण और लंबित मामलों की जानकारी ली। उन्होंने डीएम दीपक मीणा से कहा कि जो भी शिकायतें आती हैं, उनका समय सीमा के भीतर निस्तारण कराएं और निस्तारण में यह ध्यान रखा जाए कि शिकायकर्ता उससे संतुष्ट हो।
इसके बाद उन्होंने कलक्ट्रेट के मुख्य कार्यालय में जाकर कर्मचारियों की उपस्थिति की जांच करने के साथ ही प्रत्येक पटल की स्थिति को गहनता से जांचा। कमिश्नर ने कहा कि कोई भी कर्मचारी कामचोरी नहीं करेगा और फरियादियों के साथ ही किसी भी अन्य मामलों को अनावश्यक रूप से अपने पास लंबित नहीं रखेगा। इसके बाद उन्होंने सभी एडीएम, सिटी मजिस्ट्रेट और एसीएम के कार्यालयों में भी जाकर वहां के मुकदमों और लंबित मामलों की जानकारी ली। इस दौरान डीएम सहित सभी अधिकारी मौजूद रहे।
कमिश्नर के निरीक्षण से मचा रहा हड़कंप
मंडलायुक्त सेल्वाकुमारी जे जितना समय कलक्ट्रेट में रही। कर्मचारियों में हडकंप मचा रहा। उन्होंने जब उपस्थिति रजिस्टर मांगा, तो उसके तत्काल न मिलने पर उन्होंने संबंधित बाबू को फटकार भी लगाई।