मेरठ। नगर निगम ने शहर में आम जनता को शौचालय की सुविधा देने के लिए बड़ी संख्या में शौचालयों का निर्माण कराया था। लेकिन अब इन शौचालय की हालत बहुत खराब है। दरवाजे टूटे हैं, दीवार क्षतिग्रस्त है तो कही पर चौकीदार नहीं है। गंदगी के अंबार के चलते सार्वजनिक स्थल पर टॉयलेट व शौचालय में लोग नहीं जाते हैं। इसकी रिपोर्ट शुक्रवार को नगर निगम की गठित पांच टीमों ने नगर आयुक्त को सौंपी है। नगर आयुक्त ने मरम्मत और साफ-सफाई कराने के लिए प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी और मुख्य अभियंता को निर्देश दिए हैं। नगर आयुक्त डॉ. अमित पाल शर्मा ने शुक्रवार को अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार, मुख्य अभियंता देवेंद्र कुमार, प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. हरपाल सिंह, सहायक नगर आयुक्त शरद पाल सहित अन्य के नेतृत्व में निगरानी टीम गठित की।