मेरठ– मेरठ में गांव में एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस जानकारी जुटाने में लग गयी है। युवक को गोली मारकर हत्या कर शव को फैंक दिया गया है।
गुरूवार रात सरूरपुर थाना क्षेत्र में डाहर गांव में रजवाहे के पास एक युवक का शव खुले में पड़ा मिला। शव के मिलने पर गांव वालों में दहशत का माहौल फैल गया। जिसके बाद सूचना देकर पुलिस को बुलाया गया। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने स्थिति का जायजा लिया और शव की शिनाख्त में जुट गयी है।
बता दें कि गोली मारकर हत्या करने के बाद शव को फेंकने की आशंका जतायी जा रही है। मृतक के सिर पर धारदार हथियार के निशान है जिसे देखकर आशंका जतायी जा रही है कि गोली मारकर या किसी धारदार हथियार से हमला किया गया है।