- आजाद अधिकार सेना के अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने सीएम योगी को लिखा पत्र।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने आज मेरठ के भाजपा विधायक तथा प्रदेश सरकार में मंत्री सोमेंद्र तोमर पर गुंडागर्दी कर लोगों की जमीन कब्जा किए जाने के संबंध में लगे आरोपों की उच्चस्तरीय जांच की मांग की।
उन्होंने यूपी के मुख्यमंत्री को 6.50 मिनट का एक वीडियो भेजा है। वीडियो के अनुसार मोदीपुरम पल्लवपुरम मेट्रो स्टेशन के सामने एक रास्ता आता है, जिसके बगल में एक रेलवे फाटक है। इसी फाटक के पश्चिम दिशा में विनायक विद्यापीठ नाम से स्कूल और कॉलेज बने हुए हैं।
इस स्कूल और कॉलेज के आगे कई पूर्व सैनिकों के प्लॉट कटे हुए हैं। सोमेंद्र तोमर ने इन प्लॉट का रास्ता रोककर उसे जबरदस्ती कब्जा कर लिया है। इन लोगों को मारने पीटने की धमकी दी जा रही है।
सोमेंद्र तोमर द्वारा इन प्लॉट धारकों को सस्ते दर पर प्लॉट बेचने का दबाव बनाने के भी आरोप है। साथ ही जेसीबी चला कर वहां की सड़क, बाउंड्री और प्लाटिंग उखाड़ने और सामने की दीवार तोड़ने के भी आरोप है। उल्लेखनीय है कि इस घटना का रविवार को वीडियो वायरल हुआ था। जिसे लेकर चर्चा हो रही है।
अमिताभ ठाकुर ने इन्हें अत्यंत गंभीर बताते हुए इसकी उच्चस्तरीय जांच कर कर प्राप्त तथ्यों के आधार पर सोमेंद्र तोमर के विरुद्ध एफआईआर दर्ज किए जाने तथा उन्हें मंत्रिमंडल से बर्खास्त किए जाने की मांग की है।
यह खबर भी पढ़िए-