Casino busted in meerut : हारमनी होटल में बीती रात छापेमारी के दौरान कैसीनो चलाने के आरोप में फंसे आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। वहीं आज मंगलवार शाम (22 अक्टूबर) नवीन अरोरा सहित आठों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया था। जिसके बाद कोर्ट की ओर से उन्हें जमानत मिल गयी है। जबकि मामले में संलिप्त अन्य आरोपी फरार चल रहे हैं।
यह भी पढ़े – MEERUT CRIME: होटल मालिक समेत पकड़े गये 8 जुए के आरोपी, कोर्ट में किया पेश
नवीन अरोरा, राकेश, मोहित, गौरव कंसल , राजीव गुलाटी, संजय अरोड़ा, देवेंद्र पाल सेठी, राकेश मिग्लानी, राजेश जुनैजा, राजकुमार, अशोक तनेजा, रजत सिंह, अमित चांदना हिमांशु और मैनेजर आदिल खान के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था।