डिजिटल क्राइम से बचने के उपाय बताए

Share post:

Date:

  • महिला हिंसा उन्मूलन दिवस पर सोशल मीडिया और एआई के युग में सुरक्षा विषय पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया,
  • कार्यक्रम में मुख्य वक्ता एडवोकेट कुंवर प्रतीक सिंह रहे,

शारदा रिपोर्टर मेरठ। शहीद मंगल पांडेय राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय मेरठ में महिला प्रकोष्ठ के तत्वावधान में महिला हिंसा उन्मूलन दिवस पर सोशल मीडिया और एआई के युग में सुरक्षा विषय पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता एडवोकेट कुंवर प्रतीक सिंह रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य एवं कुंवर प्रतीक सिंह द्वारा मां शारदे पर माल्यार्पण कर किया गया। व्याख्यान के दौरान कला, वाणिज्य एवं विज्ञान संकाय की 60 छात्राएं उपस्थित रहीं। कुंवर प्रतीक सिंह ने अपने व्याख्यान में छात्राओं को सोशल मीडिया और ए आई के युग में अपने निजी डेटा की सुरक्षा कैसे करनी चाहिए तथा डिजिटली रूप से तेजी से बढ़ रही घटनाओं से निपटने के लिए कौन से कानून हैं तथा इनका किस तरह से उपयोग किया जाए और किन बातों का ध्यान रखा जाये जिससे स्वयं को अप्रिय घटनाओं से बचाया जा सके। इस पर विस्तार से प्रकाश डाला।

उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया और ए आई के सकारात्मक पहलुओं के साथ साथ नकारात्मक पहलू भी है जिससे सावधान रहने की आवश्यकता है । उन्होंने थर्ड पार्टी ऐप्स, अवांछित संदेश और फेक लिंक को खोलने और डाउनलोड न करने के साथ इस तरह की अन्य इसके अतिरिक्त किसी भी अपरिचित की रिक्वेस्ट एक्सेप्ट नहीं करनी चाहिए साथ ही ऐसे ऐप्स और टूल्स भी बताए जिससे अपने निजी डेटा को और सुरक्षित किया जा सकता है। कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन प्रोफेसर सुधा रानी सिंह प्रभारी महिला प्रकोष्ठ द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि डिजिटाइजेशन से जीवन आसान तो हुआ है परन्तु इसके साथ नई चुनौतियां भी कम नहीं हैं।

महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर अंजू सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम महिलाओं को सुरक्षित और आत्मनिर्भर बनाने में सहायक सिद्ध होते । कार्यक्रम में प्रोफेसर भारती दीक्षित, प्रोफेसर मंजू रानी, डाक्टर दीपा गुप्ता, डॉक्टर आवेश कुमार आदि मौजूद थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ इतिहास रचा

ज्ञान प्रकाशचैंपियंस ट्रॉफी में आज की रात दुबई में...

निगम को हैंडओवर के बाद भी सुविधाओं को जूझ रही कॉलोनियां

2020 में नगर निगम को हैंड ओवर हुई थी...

प्रयागराज में भीषण जाम, बोर्ड परीक्षा टाली गई

संगम से दस किमी पहले रोके जा रहे वाहन एजेंसी...