वैश्य समाज उपजातियों में विभाजित न हों: पदम सैन

Share post:

Date:


शारदा रिपोर्टर मेरठ। अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन की बुधवार को एएस डिग्री कॉलेज मवाना में तहसील स्तरीय बैठक हुई। बैठक में महासम्मेलन के प्रदेश मंत्री पूर्व प्रधानाचार्य पदम सैन मित्तल ने कहा कि वैश्य अपनी उपजातियों में विभाजित न हों। इससे समाज कमजोर होता है। उन्होंने कहा कि एकजुट समाज ही अपने अधिकारों को प्राप्त कर
सकता है।

 

 

बैठक में समाज की एकजुटता के साथ ही तहसील के हर कसबे और गांव से आए प्रतिनिधियों से उनकी समस्याओं की जानकारी ली गई। ताकि उनके समाधान को संगठन के बड़े नेताओं और जनप्रतिनिधियों से वार्ता कर दूर कराया जा सके। बैठक में मवाना नगर के अलावा बहसूमा, हस्तिनापुर, रामराज, फलावदा, परीक्षितगढ़, किठौर, शाहजहांपुर के वैश्य प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

बैठक की अध्यक्षता धनेश बंसल और संचालन श्याम लाल गुप्ता ने किया। बैठक में प्रवीण जैन, अश्वनी विश्नोई, विकास अग्रवाल, रतनेश्वर दयाल गुप्ता, अखिल गुप्ता, भास्कर अग्रवाल, राजेंद्र गर्ग, कमलकांत संगल, डा. पवन गोयल, सुशील रस्तोगी आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

पांच मैचों में सईम अयूब का तीसरा शतक

एजेंसी, जोहानिसबर्ग। पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को तीसरे वनडे...

ऑस्टेलिया में जीत, साउथ अफ्रीका को रौंदा

एजेंसी, नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम एक साल से...

अफगानी खिलाड़ी पर लगा प्रतिबंध

एजेंसी, काबुल। अफगानिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज...

जसप्रीत बुमराह के निशाने पर कपिल देव का रिकॉर्ड

एजेंसी, नई दिल्ली। जसप्रीत बुमराह का साल 2024 में...