मोदीपुरम। रुड़की रोड स्थित डीएमजी इंटर कॉलेज में युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद की जयंती धूमधाम से मनाई गई। प्रधानाचार्य डॉ आर के सिंह, शिक्षकों व छात्र-छात्राओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये।
स्वामी विवेकानंद के जीवन दर्शन से प्रेरणा लेने हेतु एक गोष्ठी का आयोजन हुआ। प्रधानाचार्य डॉ आरके सिंह ने छात्रों को उनके प्रेरणा सन्देश उठो जागो और तब तक नहीं रूको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति ना हो, भारत का भविष्य युवाओं पर निर्भर है। उन्होंने स्वामी विवेकानंद के जीवन चरित्र से प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया। छात्रों ने “एक युद्ध, नशे के विरुद्ध” विषय पर जीवन रक्षक प्रतिज्ञा का संकल्प लिया व युवा शक्ति एकता का प्रदर्शन कर एकजुटता का संदेश दिया।
इस अवसर पर वीर सिंह, समाजसेवी श्यामवीर सिंह श्रवन कुमार, अमित चतुवेर्दी, डॉ कृष्ण कुमार, विक्रम सिंह ,मनीष कुमार राजीव कुमार आदि मौजूद रहे।