न्यूज डेस्क– सलमान खान की पूर्व गर्लफ्रैंड और बॉलीवुड अभिनेत्री रह चुकी सोमी अली आजकल चर्चाओं में बनी हुई हैं। बीते दिनों उन्होंने लॉरेंस बिश्नोई को लेकर बयान दिया था। वहीं अब हाल ही में रेडिट पर AMA (आस्क मी एनीथिंग) आयोजित सेशन में उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत को लेकर बड़ा दावा किया है। सोमी ने सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस को लेकर कहा कि सुशांत का मर्डर हुआ था।
दरअसल्, मंगलवार को सोमी अली ने रेडिट पर आस्क मी एनीथिंग (AMA) सेशन रखा था। सेशन में तमाम मीडिया भी वहां पहुंची थी। सेशन के दौरान सोमी से पूछा गया, ‘सुशांत सिंह राजपूत के मामले में आपकी क्या राय है? जिस तरह से बॉलीवुड ने उन्हें घेर लिया, वो वाकई निराशाजनक है।’ इस पर सोमी ने जवाब देते हुए लिखा, ‘उनकी हत्या की गई थी। लेकिन इसे आत्महत्या का रूप दे दिया गया। एम्स के डॉक्टर सुधीर गुप्ता से पूछिए, जिन्होंने उनकी अटॉप्सी रिपोर्ट बदली। पूछिए उन्होंने उनकी अटॉप्सी रिपोर्ट क्यों बदली?’
बता दें कि चार साल पहले जून 2020 में सुशांत सिंह राजपूत की मौत हो गई थी। मौत के चार महीने बाद एम्स मेडिकल बोर्ड ने सुशांत की मौत में हत्या की संभावना से इनकार किया था। उन्होंने इसे ‘फांसी और सुसाइड का मामला’ बताया था। एम्स फॉरेंसिक मेडिकल बोर्ड के अध्यक्ष डॉक्टर सुधीर गुप्ता ने कथित तौर पर ये भी कहा था कि सुशांत की बॉडी पर फांसी के अलावा और कोई निशान नहीं पाया गया।