मेरठ। रविवार को सर्द हवाओं और कोहरे ने शहर को अपने आगोश में लिए रखा। दिनभर शीत दिवस की हालत रही। मौसम विभाग के अनुसार, मेरठ में रविवार का दिन नैनीताल से भी सर्द रहा। दो घंटे के लिए निकली धूप भी बेअसर रही। सोमवार को भी ऐसे ही मौसम का अनुमान लगाया जा रहा है।
पहाड़ों पर बर्फबारी से मैदानी इलाके सिहर गए हैं। सर्दी का सितम बढ़ता जा रहा है। हाड़ कंपा देने वाली ठंड रविवार को ऊरूज पर थी। सुबह से तेज हवा और घने कोहरे के चलते शहरवासी कंपकंपा गए। दोपहर में दो घंटे के लिए निकली हल्की धूप भी बेअसर दिखाई दी। शाम को फिर से सर्दी तेज हो गई और हवा के चलने से मौसम नैनीताल से भी ठंडा हो गया। रविवार को मौसम का मिजाज बिगड़ा तो एनसीआर में प्रदूषण भी बढ़ गया। धूप का असर कम होने के चलते प्रदूषण से हवा की सेहत खराब हो गई।
मेरठ का एक्यूआई 132 से बढकर 238 पर पहुंच गया है। जबकि शहर में जयभीमनगर 244, गंगानगर 226, पल्लवपुरम 245, दिल्ली रोड 272, बेगमपुल 250 दर्ज किया गया है। पिछले चौबीस घंटे में सभी जगह का प्रदूषण बढ़ गया। रविवार को नैनीताल में अधिकतम तापमान 14 डिग्री रहा और जबकि मेरठ में अधिकतम तापमान 13.4 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम कार्यालय पर दिन का अधिकतम तापमान 13.4 डिग्री व रात का न्यूनतम तापमान 4.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
कृषि विवि के मौसम विज्ञानी यूपी शाही का कहना है अभी तीन से चार दिन तक मौसम में राहत नहीं है। दिन में कुछ समय के लिए धूप निकल सकती है, लेकिन सुबह-शाम कोहरा और ठंड का असर बना रहेगा। 28-29 जनवरी को एक पश्चिमी विक्षोभ के बनने से बूंदाबांदी हो सकती है। अभी विक्षोभ की सक्रियता दो दिन बाद पता चलेगी। ठंड का प्रकोप अभी ऐसे ही बना रहेगा।