Home उत्तर प्रदेश Meerut Summer Special Train: मेरठ के यात्रियों को मिली समर स्पेशल ट्रेन

Summer Special Train: मेरठ के यात्रियों को मिली समर स्पेशल ट्रेन

0

शारदा रिपोर्टर

मेरठ। जनपद के यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे ने मेरठ से होकर जाने वाली समर स्पेशल ट्रेन दी है। आनंद विहार से शहीद कैप्टन तुषार महाजन उधमपुर के बीच यह ट्रेन चलेगी। 26 अप्रैल से 28 जून तक ट्रेन का संचालन प्रत्येक शुक्रवार को होगा। इस दौरान यह ट्रेन 20 फेरे लगाएगी। मेरठ के अलावा गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर के यात्रियों को भी लाभ मिलेगा। मां वैष्णो देवी के दर्शन को जाने वाले श्रद्धालुओं को यह अतिरिक्त ट्रेन मिलेगी। क्योंकि इन जिलों के यात्रियों के लिए मां वैष्णो देवी जाने के लिए अभी तक केवल एक मात्र ट्रेन शालीमार ही है।

समर स्पेशल ट्रेन संख्या 04017 हर शुक्रवार को रात 11:55 बजे आनंद विहार से चलेगी। गाजियाबाद रात 12:40 बजे, मेरठ 1:22 बजे, मुजफ्फरनगर 2:08 बजे, सहारनपुर 3:30 बजे पहुंचेगी। अंबाला, जालंधर, पठानकोट, जम्मूतवी होते हुए शनिवार दोपहर 12.40 बजे उधमपुर पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 04018 शनिवार को ही दोपहर 3:55 बजे चलेगी। मेरठ रात 3.15 बजे आएगी तथा रविवार सुबह पांच बजे आनंद विहार पहुंचगी। इस ट्रेन के चलने से स्थानीय यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। रेलवे अभी तक करीब 70 समर स्पेशल ट्रेन चला चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here