- मॉडर्न स्कूल के वार्षिक उत्सव का आयोजन
शारदा रिपोर्टर
मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ के नेताजी सुभाष चंद्रबोस प्रेक्षागृह के सभागार में मॉडर्न स्कूल के वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर रहे।
सर्वप्रथम कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि डॉ सोमेंद्र तोमर द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया। उसके उपरांत कॉलेज की प्रबंध समिति से ऋषि खन्ना प्रधानाचार्य शिवानी खन्ना, चिरागजीत सिंह द्वारा प्रतीक चिन्ह भेंटकर मा. ऊर्जा राज्य मंत्री का स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर ने कहा कि शिक्षक भी हमारे अभिभावक की तरह ही होते हैं हमें जीवन में गुरु ज्ञान परंपरा को आगे बढ़ाना चाहिए और शिक्षकों को भी अपना अभिभावक समझना चाहिए।